Notorious criminals were transferred to the district: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद ही दिनों का समय बाकि है। इससे पहले पूरे प्रदेश में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से गुंडे बदमाशों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आदतन अपराधियों पर जिलाबदर की कार्रवाई की है। इस सभी बदमाशओं पर भोपाल के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है।
Notorious criminals were transferred to the district: लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी जेसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले 10 बदमाशों को भोपाल पुलिस ने जिलाबदर कर दिया है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल की ओर ये एक्शन लिया गया है। इनमें आदतन अपराधियों, निगरानी गुंडे, बदमाश शामिल हैं।
Notorious criminals were transferred to the district: पुलिस का मानना है कि अनावेदकों के आपराधिक कृत्यों से आम जनता में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है, लोग इनके विरुद्ध शिकायत करने व साक्ष्य देने से डरते हैं। अनावेदकों के इन आपराधिक कृत्यों से लोक व्यवस्था और लोक परिशांति को आसन्न खतरा उत्पन्न हो गया है। अनावेदक के विरुद्ध प्रभावी निवारक कार्रवाई किया जाना आवश्यक हो गया है।
Notorious criminals were transferred to the district: पुलिस ने चुनावी समय को देखते हुए पप्पू चटका, शनि राव, रामदयाल माली, रामगोपाल चैकसे, गौरव राणा, गौरव गुप्ता, आशीष इसरानी, वसीम उर्फ बादशाह, शहजाद उर्फ सलमान, मोहसिन कुरैशी को जिला बदर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Gwalior Collector guidelines for Diwali: दिवाली की आतिशबाजी पर लगी लगाम, सिर्फ 2 घंटे ही जला सकते है पटाखे, आदेश जारी
ये भी पढ़ें- PM Modi Indore Visit Today: MP के तूफानी दौरे पर पीएम मोदी, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
12 hours agoमप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
12 hours ago