MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इन दिनों तेज बारिश के चलते कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईएमडी ने श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।
बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में तो एक सड़क ही बह गई है। सबसे बुरा हाल शिवपुरी जिले का है, यहां पर भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई है।
भारी बारिश के चलते ग्वालियर में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां सड़क के धंसने से यातायात बाधित हो गया। मुरैना के जौरा में निचली बस्तियों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हुई। बड़वानी जिले के सेंधवा में बारिश से धुंध छा गई है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, पन्ना और दमोह जिलें में भारी बारिश का अलर्ट है।
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण मौसम तंत्र सक्रिय है। इनकी वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
3 hours agoCM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे…
2 hours ago