IFS Officer gaurav chaudhary suspended: भोपाल: बांधवगढ़ में एक के बाद एक 10 हाथियों के मौत के मामले में सीम डॉ मोहन यादव ने वन्य अफसरों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने हाथियों के आकस्मिक मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक भारतीय वन्य सेवा के अधिकारी समेत दो लोगों को निलंबित करने के निर्देश दिए। निलंबित अफसरों में भावसे अफसर व वन्य संरक्षक व क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गौरव चौधरी और सहायक वन्य रक्षक, उप वनमंडलाधिकारी पनपथा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फतेहसिंह निनामा को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार की तरफ से इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बैठक के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया है कि, हाथियों के दल के स्थायी प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स बनाकर दीर्घकालीन योजना बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह विशेष प्रबंधन के लिए दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिस को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, बफर एरिया,मैदानी इलाकों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए सोलर फेंसिंग कराने के वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं साथ ही हाथी मित्रों का दल बनाने का भी निर्णय लिया गया है।
सीएम ने बताया कि, ऐसी घटनाओं में जनहानि होने पर 8 लाख रु की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 25 लाख रु देने का निर्णय लिया है। इसी तरह हाथियों के हमले की घटना में हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। बताया गया कि, घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
IFS Officer gaurav chaudhary suspended: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 10 हाथियों की मौत के बाद बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में भेजी गई उच्चस्तरीय टीम को किसी भी तरह के षड्यंत्र का पता नहीं चला है। टीम के एक सदस्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।
IFS Officer gaurav chaudhary suspended: मध्यप्रदेश के वन राज्य मंत्री प्रदीप अहिरवार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक बरनवाल और वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव की टीम ने संरक्षित वन के अंदर घटनास्थल का दौरा किया। वन्यजीव विशेषज्ञ अजय दुबे के अनुसार, देश में 72 घंटे की अवधि में दस हाथियों की मौत पहले कभी नहीं हुई है।
IFS Officer gaurav chaudhary suspended: एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अहिरवार और दो शीर्ष नौकरशाहों को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य भेजा और उनसे हाथियों की मौतों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। हाथियों की मौत राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। मुख्यमंत्री यादव द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई आपात बैठक में शामिल एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वन विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट से मुख्यमंत्री असंतुष्ट हैं कि कोदो बाजरा खाने के बाद हाथियों की मौत हुई है।
नींद की कमी से बढ़ रहा हादसों का खतरा, ट्रक…
8 hours agoMP News : दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग..…
9 hours agoSpecial trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
12 hours ago