भोपाल : Pragya Thakur Statement: आज यानी 3 दिसंबर रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसे लेकर सभी को इंतजार था। इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीज बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है।
Pragya Thakur Statement: बता दें कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी है और मोदी है तो मुमकिन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे वह सब पूरे होने वाले हैं और यह जीत यह मातृशक्ति के सम्मान की जीत है, लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी की जीत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत के साथ अब राम राज्य चलेगा। प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि जितना लक्ष्य था उससे काफी ऊपर गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा कि जनता को जो कांग्रेस ने गालियां दी और राक्षस कहा, जनता ने कांग्रेस के कूसंस्कारों को नकारा है और भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों को जनता ने माना है।
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी है और मोदी है तो मुमकिन है
जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे वह सब पूरे होने वाले हैं
यह मातृशक्ति के सम्मान की जीत है, लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी की जीत है, राम राज्य चलेगा
जितना लक्ष्य था उससे काफी ऊपर गए हैं
जनता को जो कांग्रेस ने गालियां दी और राक्षस कहा, जनता ने कांग्रेस के कूसंस्कारों को नकारा है
भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों को जनता ने माना है
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
4 hours ago