IAS Niaz Removed Khan Surname

IAS Niaz Removed Khan Surname: अपने ही सरनेम से तौबा कर गए IAS नियाज खान, X पर पोस्ट कर कहा – अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी

IAS Niaz Removed Khan Surname: अपने ही सरनेम से तौबा कर गए IAS नियाज खान, X पर पोस्ट कर कहा - अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 01:42 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 1:42 pm IST

IAS Niaz Removed Khan Surname: भोपाल। ब्राह्मण द ग्रेट और वॉर ऑफ कलियुग जैसे चर्चित नॉवेल लिख चुके IAS नियाज खान ने अपना सरनेम हटा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने अपना पेन नाम MAIKAN A कर दिया है।

Read More: FIR against Mitendra Singh: युवा कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, दो धाराओं में FIR दर्ज, जानें क्या है मामला 

खान सरनेम से हुआ नुकसान

IAS नियाज का मानना है कि, उनके सरनेम से उनके उपन्यातों की लोकप्रियता पर असर पर पड़ रहा है। खान नाम से मेरा साहित्यिक नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने ऐलान कर दिया है कि आने वाले उनके उपन्यासों और राइटअप में अब माइकन ए नाम का इस्तेमाल किया जाएगा। IAS नियाज ने कहा कि, जब जब USA और UK में बुक भेजी गई वो सब खान नाम होने से रिजेक्ट हो गईं। गोरा समाज नहीं चाहता कि हम अश्वेत अंग्रेजी साहित्य में बड़ा मुकाम हासिल करें।

Read More: Samvida Karmi Permanent Latest News: दूर हो गई संविदा कर्मचारियों की सारी टेंशन, सरकार ने किया परमानेंट करने का ऐलान, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी 

MAIKAN A के नाम से आएंगी किताबें 

IAS नियाज ने बताया कि अब सभी किताबें MAIKAN A के नाम से आएंगी। पिछली दस किताबों पर भी यही नाम आयेगा और अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी। बता दें कि IAS नियाज का यह नाम नाना द्वारा बचपन में दिया गया pet name है।

Read More: ED Summons Md Azharuddin: Team India के पूर्व कप्तान को ED से आया बुलावा, 20 करोड़ की हेराफेरी का है आरोप, आज होगी पेशी

कौन हैं IAS नियाज खान

बता दें कि, IAS नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे, उन्हें प्रमोट कर आईएएस अधिकारी बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया। लेकिन, वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers