7th pay commission Shivraj cabinet ke faisle

Shivraj cabinet ke faisle: पंचायत और जनपद सदस्यों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

Shivraj cabinet ke faisle बड़ी खबर, पंचायत और जनपद सदस्यों के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2023 / 01:16 PM IST
,
Published Date: August 22, 2023 12:44 pm IST

Shivraj cabinet ke faisle: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें पंचायत सदस्यों और जमपद सदस्यों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

Shivraj cabinet ke faisle: पंचायत आंदोलन से जुड़े हुए जनप्रतिनियों को शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 4 हजार 500 रुपए इसे बढ़ाकर 13 हजार 500 रुपए किया गया है। 771 लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इससे सरकार के उपर 8 करोड़ 03 लाख का अतिरिक्त भार आएगा। इसके अलावा जनपद के सदस्य का मानदेय 1500 से बढ़ाकर साढ़े 4 हजार रुपए किया गया है। इसका फायदा 6 हजार 145 जनप्रतिनिधियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे सरकार के उपर 31 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

-Shivraj cabinet ke faisle: मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल,जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय बढाया,जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 13,500 किया,771 जिला पंचायत सदस्यों को मिलेगा फायदा.जनपद सदस्यों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 4500 किया गया।
-Shivraj cabinet ke faisle:पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर कैबिनेट ने लगाई मुहर.पुलिस कर्मियों का क्लोथिंग भत्ता बढ़ाकर 5 हजार रूपये किया गया.पुलिसकर्मियों को मिलने वाले विशेष भोजन की दर को 70 रु से बढ़ाकर किया 100 रु किया।
-Shivraj cabinet ke faisle: नक्सली आत्म समर्पण नीति को मिली कैबिनेट की मंजूरी.आत्मसमर्पण के लिये नक्सलियों के लिये योजना,आत्मसमर्पित नक्सलियों आयुष्मान योजना का भी लाभ,पहले तेलगांना छत्तीसगढ़ में थी ऐसी नीति।
-Shivraj cabinet ke faisle:पेंशनर्स और पेंशनर्स के परिवारों को सरकार का तोहफा। 1 जुलाई 2023 से मंहगाई राहत की दर में की गई वृद्धि.महँगाई राहत देने से सरकार पर आयगा 410 करोड का अतिरिक्त भार।
-Shivraj cabinet ke faisle: बैतूल जिले की आमला तहसील में अनुविभागीय कार्यालय को मिली मंजूरी,12 पद स्वीकृत किये गए।
-Shivraj cabinet ke faisle: नर्सिंग महाविद्यालयों में 305 नये पद स्वीकृत।
-Shivraj cabinet ke faisle: 7 नए शासकीय महाविद्यालय खोलने पर कैबिनेट की मुहर.कोठी, बेहठ, बगराजी, शाहपुर, खोरा, कंपेल, बसई में कॉलेज.बसई में कल ही शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी।
-Shivraj cabinet ke faisle: ट्रेजरी का संपादन नये सॉफ्टवेयर से होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers