Honorarium of Anganwadi workers increased : भोपाल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के लिए सीएम शिवराज ने एक बड़ा तोहफा दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि के आदेश जारी किया। इसके तहत उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन के रूप में 7250 जबकि सहायिकाओं को 6500 का लाभ मिलेगा। अक्टूबर महीने से उनके खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। साथ ही इसे जल्द बढ़कर 3000 किया जाएगा। इन कार्यकर्ताओं को 1 अक्टूबर से बढ़े मानदेय का लाभ मिलेगा।
Read more: आज से बदल जाएगी इन पांच राशि वालों की किस्मत, माता लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मासिक मानदेय की राशि 5 हजार 750 रुपए से बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपए एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 6 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 7 हजार 250 रुपए किया गया है। साथ ही राज्य मंत्रि-परिषद् द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी विभागीय आदेश क्रमांक 2204/1462724/2023/50-2 दिनांक 10.09.2023 का अनुसमर्थन किया गया है।
Read more: आज इन राशि वालों पर होगी धन की वर्षा, बेरोजगार युवाओं को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता…
Honorarium of Anganwadi workers increased : मंत्रि-परिषद द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक/क्रीडा अधिकारी/ग्रंथपाल के रिक्त पदों पर अध्यापन कार्य के लिये आमंत्रित अतिथि विद्वानों की मानदेय वृद्धि को मंजूरी दी गई। इस पर होने वाले 65 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय भार की स्वीकृति भी मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदान की गई।
मप्र : भाजपा ने साथी के घर पर तोड़फोड़ करने…
5 hours ago