Narottam called digvijay singh chachajaan: भोपाल। कांग्रेस के शिवपूजन करने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और राज्यसभा सांसद पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री मिश्रआ ने निशाना साधते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल सवारी पर थूकने के मामले में इनके मुंह से एक शब्द नहीं फूटा, न कमलनाथ ने कुछ कहा और न ही चचाजान ने। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह को चचाजान बताया।
Narottam called digvijay singh chachajaan: आगे उन्होंने कमलनाथ की भक्ति पर सवाल उठाते हुए कि जब उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा ऐसे में उनकी भक्ति पर सवाल तो उठता ही है। यह जो चुनावी स्वांग रच रहें है उसे पूरा देश समझता है। गौरतलब है कि बीते दिन इंदौर पहुंचे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार ने शिव मंदिर जाकर शिव पूजा की थी। जिसके बाद मंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए जमकर हमला बोला है।
ये भी पढ़ें- “ग्वालियर अंचल के नेताओं की हालत पाकिस्तान के रिफ्यूजी मुस्लमान की तरह”, जानें किसने कही ये बात
ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों बारिश के साथ गिर सकती है बिजली, 24 घंटे का अलर्ट जारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago