Narottam on owisi: भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का दौरा था। यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लागू करने की बात कही थी। इस मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने यूसीसी लागू करेन का विरोध किया। अब इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।
Narottam on owisi: ओवैसी के यूसीसी पर सवाल उठाने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे है। जिसका हवाला दे रहे उसका निर्माण बाबा साहब ने किया। बाबा साहब सामान नागरिकता कानून के पक्ष में रहे। ओवैसी महिलाओं के उत्थान के कानून का भी विरोध करते है। कश्मीर मुद्दा आया तब भी हमने कहा एक देश एक विधान हो।
Narottam on owisi: वहीं दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की बैठक में घोषणा पत्र में चर्चा क्या करना है। पहले भी कहा घोषणापत्र का ऊपर का कवर चेंज करो और जारी करो। किसानों का कर्जा माफ किया नहीं और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया।
ये भी पढ़ें- बजरंगदल के जिला संयोजक पर FIR दर्ज, भरे बाजार में माइक से कही थी ऐसी बात
ये भी पढ़ें- Datiya accident news: दतिया हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों को दी जाएगी राहत राशि
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
55 mins ago