HM Amit Shah meet BJP leaders before leaving for Delhi: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले पार्टियों के दिग्गजों के दौरे लगातार जारी है। बीते दिन राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं के साथ करीब 3 घंटे बेठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।
HM Amit Shah meet BJP leaders before leaving for Delhi:वहीं दिल्ली सवाना होने से पहले अमित शाह बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। फिलहाल अमित शाह होटल ताज में रुके है जहां वे नेताओं मुलाकात करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा होटल पहुंच चुकें है। थोड़ी ही देर में प्रदेश के गृहमंत्रई डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सीएण शिवराज सिंह चौहान भी उनसे मुलाकात करने होटल ताज पहुचेंगे।
ये भी पढ़ें- राहत की खबर, बिजली विभाग ने बिजली बिल में दी राहत, इतना घटाया गया सरचार्ज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
14 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
14 hours ago