Help envelope: भोपाल। आज तक आप जब भी किसी की शादी में जाते है और अगर गिफ्ट लेने का समय नहीं रहता है तो लिफाफा जरूर देते है। लेकिन जब आप कभी अस्पताल जाते है तो फल, जूस आदि जैसी चिजें लेकर जाते है। लेकिन क्या आपने कभी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को लिफाफा देकर उसकी मदद की है? लेकिन अब अगर आप जब भी किसी मरीज को देखने जाएं तो लिफाफा जरूर ले जाए ये अनूठी पहल राजधानी भोपाल के अधिकारी, कर्मचारी और कॉन्ट्रेक्टरों ने शुरू की है। इस पहल से जुड़ने वाले 100 से ज्यादा लोगों ने यहा संकल्प लिया है कि कभी भी किसी मरीज को देखने जाए तो लिफाफा जरूर ले जाएं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- छात्र ने पूरा नहीं किया होमवर्क तो बौखलाए गुरुजी, छात्र के इस अंग को मारा लोहे की रॉड से
Help envelope: पिछले दिनों दो अलग-अलग घटनाओं में झुलसे नगर निगम कर्मचारी प्रदीप सराठे और कम्प्यूटर ऑपरेटर सचिन साहू के 4 साल के बेटे के इलाज के लिए इन्होंने 3 लाख 11 हजार 400 रुपए जुटाए। जिसके बाद रविवार को ये पैसा दोनों जरूरतमंदों के परिजनों को सौंपे गए। इन पैसों की मदद से मरीजों को अच्छा इलाज मिल सकेगा। पहल की शुरूआत करने वालों का कहना है कि अस्पताल में मरीज को देखने लोग खाली हाथ जाते है लेकिन मरीज को सबसे ज्यादा जरूरत अस्पताल में ही होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए ये परंपरा चालू की गई है।
ये भी पढ़ें- Chilika Boat Accident: चिल्का झील में नौका पलटने से पर्यटकों की मौत, एक ही नाव में सवार थे इतने लोग
Help envelope: मुहिम से जुड़े लोगों का कहना है इस नई पहल से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके। हम सब मिलकर इसके लिए अभियान चलाएंगे। शुरुआती तौर पर हुई प्लानिंग में यह तय किया गया है कि सोशल मीडिया के अलावा व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी लोगों को इस नई पहल के बारे में बताएंगे, ताकि लोग इसमें शामिल हो सकें। 100 से भी ज्यादा लोगों ने भविष्य में मरीज को देखने जाने पर लिफाफा देने का संकल्प लिया है। जिसके बाद पैसा इकट्ठा कर मरीजों तक पहुंचाया। साथ ही लिफाफों पर बधाई की जगह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना लिखा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें