MP Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते छह दिनों से लगातार झमाझम वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा से प्रदेश में सूखा पड़ने का खतरा टल गया है। यही नहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी राहत देने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 सितंबर के दौरान एक नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है जो 18 से 20 सितंबर तक सक्रिय रहेगी। इसके असर से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 20 सितंबर तक अच्छी वर्षा की संभावनाएं बन रही हैं।
MP Weather update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया। इन जिलों में दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं नर्मदापुरम, भोपाल सहित आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई।
Love Jihad और Land Jihad पर CM के बयान ने…
3 hours ago