Heavy rain alert issued in 29 districts of the state: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में मानसून की एंट्री हो चुकी है। भोपाल में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के चौक चौहारे और सड़कें लबालब पानी से भर गया है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।
Read more: UAE से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, बाढ़ के हालातों का लिया जायजा, LG से मांगी रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट दोनों जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। भोपाल समेत आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जिन 29 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरहपुर शामिल हैं।
Heavy rain alert issued in 29 districts of the state: मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 24 घंटों में 4 इंच तक बरसात हो सकती है. जबकि सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश की संभावना है।
Follow us on your favorite platform: