MP New CM: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा।
MP New CM: शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। बता दें बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।
MP New CM: इससे पहसे सीएम पद की दावेदारी पेश कर रहे नेताओं के समर्थक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इसी बीच ग्वालियर से आए समर्थकों ने सिंधिया या फिर विजयवर्गीय को प्रदेश का नया मुखिया बनाने की मांग की जा रही है। समर्थक हाथों में बैनर लेकर पहुंचे जिसपर लिखा हुआ है कि ग्वालियर (गोपाचल)वालों की एक ही मांग सिंधिया जी या तो विजयवर्गीय जी। इसके अलावा बीजेपी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी भी जारी है।
ये भी पढ़ें- VD Sharma Political Career: वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार! यहां देखें इनका राजनीतिक सफर
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
15 hours agoमप्र : फर्जी पहचान के बूते परमाणु ऊर्जा विभाग के…
15 hours ago