Bhopal Gulel Gang: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नए गैंग की एंट्री हुई। चोरी के नए तरीके साथ मैदान में उतरी गुलेल गैंग आए दिन राजधानी के पॉश इलाके में नए तरीके के साथ चोरी कर रहे है। बढ़ती चोरी की बारदातों को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। हाल ही में पुलिस को इस गैंग के जुड़े कई अहम सुराग मिले है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ले रही है और जल्द ही इस गैंग को पकड़ने में कामयाब होगी।
Bhopal Gulel Gang: गुलेल गैंग के लोग पहले अपने टारगेट को सेट करते हैं। इसके बाद दूर से उस कार को गुलेल के जरिए निशाना बनाते हैं। गुलेल से कार का कांच तोड़ देते हैं। कांच तोड़ने के बाद देखते हैं कि मालिक पास में तो नहीं है। इसके बाद गैंग के दूसरे सदस्य दबे पांव तक पहुंचते हैं और कार में रखे सामान को निकाल लेते हैं। कार का कांच फोड़कर गैंग के सदस्य कार से कीमती सामान लेकर फरार हो जाते है।
ये भी पढ़ें- हुक्का बार पर लगने जा रहा प्रतिबंध, सत्र में विधेयक लाने की तैयारी पूरी, सजा का भी होगा प्रावधान
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ग्वालियर अंचल दौरा, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें