Government tap connection in Brij Vihar Colony after 10 years
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर IBC 24 की खबर का असर हुआ है। IBC 24 की खबर के बाद निशांतपुरा इलाके की ब्रिज विहार कालोनी में रहने वाले लोगो के लिए सरकारी नल कनेक्शन दिए गए है। नर्मदा जल के कनेक्शन मिलने के बाद कालोनी के लोगो ने भरी आंखों से IBC 24 को धन्यवाद दिया है। दरअसल, ब्रिज विहार कालोनी के लोग 10 सालों से शुद्ध जल के लिए भटक रहे थे लेकिन IBC 24 की खबर के बाद अब इन्हें नल कनेक्शन मिला है। IBC 24 ने इस कालोनी के प्रदूषित जल की प्रमुखता से खबर दिखाई थी। खबर में लोगो का दर्द देखने के बाद नगर निगम ने कालोनीवासियों की सुध ली।
नगर निगम ने कालोनी में फिलहाल नर्मदा जल के दो कनेक्शन दिये। दरअसल भोपाल के निशांतपुरा इलाके की आस कालोनी में पानी धीमा जहर बन गया है, यहां रहने वाले करीबन 70 परिवार यूनियन कार्बाइड का जहरीला पानी पीने के लिए मजबूर थे। यह जहरीला पानी लोगो की मौत की वजह बन रहा था। नर्मदा जल कनेक्शन के लिए इस कालोनी के लोग 10 साल से परेशान थे लेकिन उनके सभी प्रयास असफल हो रहे थे। 23 जून को IBC 24ने प्रमुखता से कालोनी में पानी के रूप में धीमे जहर की खबर दिखाई थी।
खबर चलने के बाद लोगो का दर्द सामने आया और फिर निगम में कालोनी इन नर्मदा जल के दो कनेक्शन दिए है। आगे कालोनी के हर एक घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा। कालोनी के रहवासियों ने तहेदिल से IBC 24 को इस खबर के असर के लिए धन्यवाद दिया है। IBC 24 से हरप्रीत कौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें