भोपाल: गणेशोत्सव इस साल भी कोरोना के साए में मनाया जाएगा, जिले में अब तक प्रशासन की ओर से आयोजन को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आ पाई है। वहीं दूसरी ओर मूर्तिकार इस बार भी नुकसान झेल रहे हैं।
प्रशासन के मुताबिक POP की मूर्तियां नहीं बनाई जाएगी। मूर्तियों को NGT की गाइडलाइन के मुताबिक बनाना होगा। मूर्ति बनाने की गाइडलाइन देरी से आने के कारण मूर्तिकारों को जो ऑर्डर मिल रहे हैं वे समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे, इसलिए वे ज्यादा ऑर्डर भी नहीं ले पा रहे हैं।
वहीं, बाहर से जो मूर्तिकार मूर्तियां बनाने 4 से 5 महीने पहले आते थे। वे इस बार सिर्फ 1 महीने पहले आए हैं। हालांकि आयोजन समितियां अपनी तैयारियों में जुट गई है, लेकिन सभी को स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार है।
Rape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
2 hours ago