Gauri Shankar Bisen fight election against Kamal Nath

पीसीसी चीफ का गढ़ भेदने को तैयार ये मंत्री, अपनी सीट से बेटी को चुनाव लड़ाने का किया ऐलान

Gauri Shankar Bisen fight election against Kamal Nath गौरीशंकर बिसेन का बयान 2023 विस चुनाव में बेटी मौसम बिसेन को बताया उम्मीदवार

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2023 / 03:50 PM IST
,
Published Date: January 16, 2023 3:50 pm IST

Gauri Shankar Bisen fight election against Kamal Nath: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। साल के शुरूआत में ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा से कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा की मेरी बेटी बालाघाट से चुनाव लड़ेगी और मैं कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए तैयार हूं। गौरशंकर बिसेन ने कहा है कि अगर बीजेपी नेतृत्व उन्हें कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहेगा तो वो तैयार है और कमलनाथ का गढ़ भेदने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने तैयार है।

Gauri Shankar Bisen fight election against Kamal Nath: वहीं मध्यप्रदेश में एक तरफ नेता पुत्रों के टिकटों को लेकर पार्टी का अलग स्टैंड है। लेकिन वही पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी के सामने अपनी बेटी मौसम बिसेन का नाम सामने रख दिया है। उन्होंने उनकी तरफ से बेटी को बालाघाट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। गौरीशंकर बिसेन ने कहा की पहले विधानसभा चुनाव है इसलिए पहले जो ट्रैन सामने आएगी उसमे सवारी की जायेगी।

ये भी पढ़ें- जनता को महंगाई से मिलेगी राहत, थोक महंगाई दर में आई गिरावट, 2 साल के नीचे आईं कीमतें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें