From reality show to academy performance: भोपाल। भोपाल की पहचान हमेशा से यहां के टैलेंट से रही है अब एक बार फिर शहर की प्रतिभाओं ने कई फील्ड्स में उत्कृष्ट काम किया है हाल ही में इन्हें कई अवार्ड से भी नवाजा गया है इनमें से 4 खास अवॉर्ड विनर्स की कहानी यहां पढ़िए —
शहर की ऋतु जैन को प्रॉमिसिंग वुमन लीडर्स ऑफ़ इंडिया 2022 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह दूसरी बार है जब ऋतु को यह अवार्ड दिया गया है। इससे पहले साल 2021 में भी ऋतु को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। वह एक इन्वेस्टमेंट बैंक आफ फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं उन्हें कई बार सम्मान मिल चुके हैं।
भोपाल के ही प्रत्यूष आनंद 23 वर्ष रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में नजर आ रहे हैं, इस शो में देशभर से करीब 15 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था, जिसमें 14 साल के प्रत्यूष भी शामिल हैं। शो में 2 बच्चों का एलिमिनेशन होने के बाद अब 13 पार्टिसिपेंट्स बचे हैं बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक इस शो को जज कर रहे हैं।
फॉक्स स्टोरी द्वारा 50 पावरफुल वुमन लिस्ट 2022 जारी की गई है, इस लिस्ट में भोपाल की हर्षिता जैन का नाम भी शामिल है। हर्षिता असिस्टेंट प्रोफेसर हैं इसके साथ ही वो ग्लोबल एजुकेशनिस्ट, साइंटिस्ट और आथर, स्पीकर, एसडीजी की एंबेसडर भी हैं। उन्हें पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं।
आईआईटी गुवाहाटी से पास आउट हुई अक्षता जैन को असम के राज्यपाल प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी के हाथो शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल दिया गया है, यह एकेडमी परफॉर्मेंस एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज फॉर सोशल सर्विस के लिए दिया गया है।
read more: मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चियों की मौत, 12 लोग बुरी तरह घायल
read more: भारत ने प्रिंसेस कप वॉलीबॉल में मलेशिया को 3-0 से हराया
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
8 hours ago