Fourth day of strike of Bhopal Kamband nurses

कामबंद हड़ताल का आज चौथा दिन, अस्पतालों में बिगड़े हालात, हड़ताली कर्मियों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

Fourth day of strike of Bhopal Kamband nurses मध्यप्रदेश में कामबंद हड़ताल का आज चौथा दिन है। इसके कारण सुबह से मरीज और स्वजन परेशान हैं।

Edited By :   Modified Date:  July 13, 2023 / 08:12 AM IST, Published Date : July 13, 2023/8:09 am IST

Fourth day of strike of Bhopal Kamband nurses : भोपाल। मध्यप्रदेश में कामबंद हड़ताल का आज चौथा दिन है। नर्सों की हड़ताल के चलते जेपी व काटजू अस्पताल में काम बंद कर दिया। इसके कारण सुबह से मरीज और स्वजन परेशान हैं। हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। बता दें कि प्रदेश में करीबन 80 हजार स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। शासकीय जिला अस्पतालों में हालात बिगड़े हैं।

Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, गुरु देंगे अपार धन और वैभव, करियर में भी होगी खूब तरक्की

बीते दिनों कर्मियों के हड़ताल के चलते प्रशासन ने एनएचएम और एएनएम की ड्यूटी लगाई, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आईं। इसके कारण जेपी अस्पताल में पांच आई ओटी और छह मुख्य ओटी में होने वाले ऑपरेशन टालने पड़े। इसके अलावा एक अन्य आपरेशन भी नहीं किया गया। इन मरीजों को आगे की तारीख भी नहीं दी गई।

Read more: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 5 राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश

Fourth day of strike of Bhopal Kamband nurses : इतना ही नहीं, जेपी अस्पताल के वार्डों में कर्मचारियों की कमी के कारण खून चढ़ाने, इंजेक्शन लगाने जैसे काम भी प्रभावित हुए। जेपी अस्पताल में 165 स्टाफ नर्स नियमित हैं, जो हड़ताल के समर्थन में हैं। जबकि 35 संविदा स्टाफ नर्स हैं, इनमें भी करीब 10 स्टाफ नर्स अवकाश पर चल रहीं हैं। ऐसा ही हाल काटजू अस्पताल का भी रहा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें