Bhopal Loksabha Candidate 2024

Bhopal Loksabha Candidate 2024: भोपाल लोकसभा के लिए मिल गया उम्मीदवार! देखें किसके नाम पर बनी सहमती

Bhopal Loksabha Candidate 2024 लोकसभा क्षेत्र भोपाल के लिए रायशुमारी खत्म, भोपाल लोकसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सबसे ऊपर

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 02:23 PM IST
,
Published Date: February 27, 2024 2:23 pm IST

Bhopal Loksabha Candidate 2024: भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में आज लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर रायशुमारी की गई। रायशुमारी में भोपाल लोकसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सबसे ऊपर रहा। इसके अलावा भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का नाम दूसरे नंबर पर रहा। रायशुमारी में पूर्व महापौर आलोक शर्मा, डॉ नरोत्तम मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, भक्तपाल सिंह, आलोक संजर के नाम शामिल थे। रायशुमारी के लिए प्रदेश संगठन ने महाराष्ट्र के प्रभारी जयभान सिंह पवैया और मंत्री चेतन्य कश्यप को अधिकृत किया था।

Bhopal Loksabha Candidate 2024: बता दें आज भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी की रायशुमारी की गई। इसमें संभावित प्रत्याशी के नाम को लेकर रायशुमारी की गई। मंत्री चेतन कश्यप और महाराष्ट्र बीजेपी के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया मौजूद थे। रायशुमारी के लिए लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को फार्म दिए गए। इस फार्म में पदाधिकारी को संभावित प्रत्याशी के तीन नाम लिखवाए गए। फार्म में जो व्यक्ति रायशुमारी में अपनी राय दे रहा है उसका नाम और पद भी लिखा गया। गौरतलब है कि प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर रायशुमारी हुई। इससे पहले 6 लोकसभा सीटों पर राय कुमारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- 10th Board Exam: “उसे शादी में जाना था इसलिए मैं 10वीं बोर्ड का पेपर देने आ गया” ऐसे पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

ये भी पढ़ें- Employees 5 Day Working/Salary Hike: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिल सकती है दो खुशखबरी, वेतन वृद्धि के साथ 5 डे वर्किंग रूल हो सकता है लागू

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers