Senior leader Sartaj Singh passes away : भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के दिग्गज नेता सरताज सिंह का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सरताज सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भाजपा सरकार में सरताज सिंह मंत्री पद पर भी रहे थे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सरताज सिंह को श्रद्धांजलि दी।
Senior leader Sartaj Singh passes away: बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से सरताज सिंह नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सरताज सिंह विधानसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी। फिर उसके बाद सरताज सिंह बीजेपी में वापस लौट आए थे।