भोपाल: Vallabh Bhawan Fire News राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्रालय वल्लभ भवन में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है। आग इतनी भयंकर है कि लपटें बिल्डिंग के ऊपर से देखा जा सकता है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर सेफ्टी एक्सपर्ट की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
Vallabh Bhawan Fire News गौरतलब है कि साल 2022 में जून महीने में भी सचिवालय सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना सामने आई थी। यहां आग इतनी भयंकर लगी थी कि करीब एक हफ्ते तक धुआं उठ रहा था। सतपुड़ा भवन के चौथे और छठवें फ्लोर में आग लगी थी।
▶️भोपाल : मध्यप्रदेश मंत्रालय भवन में लगी आग
▶️वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर लगी आग
▶️आग में जल रहे हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
▶️भोपाल का फायर अमला मौके पर मौजूद
▶️फायर सेफ्टी एक्सपर्ट मौके पर मौजूद#Bhopal | #MadhyaPradesh | #Mantralaya | #VallabhBhawan | #MPNews |… pic.twitter.com/T61hN6aj1Q
— IBC24 News (@IBC24News) March 9, 2024