Bhopal Bada Talab Peshab Kand: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक द्वार बड़े तालाब के किनारे पेशाब करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने संज्ञान लिया और निगम आयुक्त से इस संबंध में चर्चा की।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की गाड़ी का आरटीओ से नंबर भी निकलवाया जा रहा है। इतना ही नहीं युवक के खिलाफ गंदगी फैलाने को लेकर जुर्माने के साथ FIR दर्ज की जाएगी। निगम अध्यक्ष ने कहा कि, FIR कराकर हम सख्त संदेश देने का काम करेंगे। ऐसे किसी आदमी को बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो शहर के तालाबों को दूषित करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि युवक की इस गंदी हरकत का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना राजा भोज की प्रतिमा के सामने का है। जहां देर रात एक युवक कार से आया और अपनी गाड़ी खड़ा करके बड़े तालाब VIP रोड किनारे राजा भोज प्रतिमा सामने खड़े होकर पेशाब किया है। इस घटना का वीडियो जब किसी ने अपने मोबाइल पर बनाने लगा तो युवक मुंह छुपाकर भाग निकला। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
4 hours ago