भोपाल। केंद्र सरकार के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से मध्यप्रदेश में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां किसानों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा अच्छे दाम मिल रहे थे लेकिन अब मंडियों में गेंहूं के दाम गिर गए है। जिससे किसानों को भी नुकसान हो रहा है हालांकि समर्थन मूल्य पर गेंहूं खरीदी जारी है। प्रदेश में गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने व्यापारियों को मंडी टैक्स में छूट दे दी थी और बंदरगाह तक पहुंचाने के लिए रेलवे के रैक उपलब्ध करवाए थे।
अब जो किसान गेहूं का अग्रिम भुगतान ले चुके हैं इन मामलों के निपटारे के लिए राज्य सरकार की केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि 2 लाख टन गेहूं बंदरगाह पर रखा हुआ है और करीब 9 लाख 43 हजार 745 टन गेहूं निर्यातकों ने खरीदकर गोदामों में रखा है। कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि गेंहूं निर्यात करने के लिए भेजा था लेकिन कुछ व्यापारियों ने स्टॉक कर लिया रेट बढ़ाने के लिए इसलिये प्रतिबंध लगाया है।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
8 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
8 hours agoनौकरी छोड़ने के लिए पति द्वारा पत्नी को मजबूर किया…
11 hours ago