भोपाल।Face To Face MP: मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा जश्न मना रही है। एक साल की उपलब्धियां गिना रही है साथ ही रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रख रही है। कैबिनट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैसे मोहन सरकार हर वर्ग का, किसानों का, मजदूरों का, महिलाओं का, युवाओं का ध्यान रख रही है।
वहीं विपक्ष सरकार के इन दावों को गलत बता रही है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। तो सुना आपने कैसे मोहन सरकार के एक साल होने पर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इसलिए आज फेस टू फेस मध्यप्रदेश मे सत्ता पक्ष और विपक्ष से फेस टू फेस हर पहलु पर जवाब लेंगे। खास मेहमान हमारे साथ जुड़ चुके हैं उनसे चर्चा करते हैं।
Face To Face MP: तो सत्ता पक्ष और विपक्ष को तो आपने सुना सरकार और विपक्ष तो हमेशा दावे करते रहते हैं लेकिन IBC24 सरकार के एक साल पूरे होने पर सीधे जनता के बीच गई,,उनसे हमने हर मोर्चे पर बात की। पब्लिक पोल हमने जाना एक- एक करके हर वर्ग की बात करेंगे और खास मेहमानों से लेंगे जवाब सबसे पहले बात करेंगे कि जनता को मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए किया गया काम कैसा लगा ?
Follow us on your favorite platform: