Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: जासूसी पर जंग.. आरोपों में हैं दम?, जासूसी को लेकर कांग्रेस के आरोपों में कितना दम?

Face To Face Madhya Pradesh: जासूसी पर जंग.. आरोपों में हैं दम?, जासूसी को लेकर कांग्रेस के आरोपों में कितना दम?

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2024 / 11:07 PM IST, Published Date : November 7, 2024/11:07 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता भूपेंद्र सिंह के बयान से एमपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठ रहे हैं। आरोप ये है कि पुलिस सत्ता पक्ष के कुछ नेताओँ का कॉल डेटा रिकॉर्ड या CDR निकलवाकर दबाव बना रही है और अब इस पर कांग्रेस कह रही है कि BJP, अब अपने ही नेताओं के खिलाफ खुफिया तंत्र का इस्तेमाल कर रही है।

Read More: CG Ki Baat: धर्मांतरण.. फिर चले बाण, चिंता या चुनावी टेंशन? क्या धर्मांतरण को सियासी दल का खुला सपोर्ट..? देखें रिपोर्ट

सागर में जिला योजना समिति की बैठक में एमपी सरकार के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद सिंह ने एमपी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। भूपेंद्र सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस कुछ लोगों का कॉल डेटा रिकॉर्ड यानी CDR निकालकर अनावश्यक दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि करीब 5 महीनों में इस तरह की कई शिकायतें सामने आई हैं जिससे लोगों में भय का माहौल है।

Read More: Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर 

Face To Face Madhya Pradesh: विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा । PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ही अगर प्रदेश में असुरक्षित हैं। मतलब यहां माफियाओं का राज चल रहा है। वहीं, विवेक तन्खा ने कहा कि BJP, अब अपने ही नेताओं के खिलाफ खुफिया तंत्र का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस भूपेंद्र सिंह की बात को गलत तरीके से पेश कर रही है। कुल मिलाकर भूपेंद्र सिंह के आरोपों के बाद कांग्रेस को सवाल उठाने का खुला मौका मिल गया है और कांग्रेस अब इसे नेताओं के खिलाफ खुफिया तंत्र का इस्तेमाल करने के तौर पर प्रचारित भी कर रही है।


 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो