भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में हुए 2 उपचुनाव भीषण सियासी संघर्ष में बदल गए। दो ही पक्षों ने मैदान में जमकर तलवारें भांजी विवाद हुए आरोप लगे, गिरफ्तारियां हुई। गोलियां चली और आखिर निपट गया मतदान। चुनाव का परिणाम क्या होगा। ये तो आज नहीं पता चलेगा पर आज हुए घमासान का मतलब क्या है। ये जानने की कोशिश करेंगे।
एमपी की 2 सीटों हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हुई और जिसक अनुमान लगाया जा रहा था वही हुआ। वोटिंग के साथ-साथ विवाद, बूथ कैप्चरिंग के आरोप, धरना प्रदर्शन, नजरबंद आज वोटिंग के दिन सब कुछ हो गया। बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
बुधनी के शाहगंज मतदान क्रमांक 54 में विवाद हुआ। 3 वाहनों में तोड़फोड़ हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि बिना आई कार्ड के वोटिंग हो रही थी। इधर विजयपुर में भी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि विजयपुर में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। आदिवासियों को वोट डालने से रोका जा रहा है।कमलनाथ, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे और कांग्रेस का हर नेता ये कहता दिखा कि बुधनी और विजयपुर में सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हुआ। हालांकि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को नजरबंद कर दिया।
Face To Face Madhya Pradesh: इधर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर में घंटी बजाई और कहा कि आदिवासियों को बंदूक की नोक पर डराया जा रहा। इधर विजयपुर में बीजेपी का साथ देने वीडी शर्मा वहां पहुंचे हालांकि बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया। वीडी शर्मा ने कहा कि, विजयपुर में कांग्रेस हार देखकर दबाव और गुंडिज्म की राजनीति कर रही है। आज बुधनी और विजयपुर सीट पर हुए सियासी संग्राम का सबसे अहम दिन था। पूरा दिन सियासी बयानबाजी, धरना प्रदर्शन, नारेबाजी से भरपूर रहा और अब सबको इंतजार 23 नवंबर का है जिस दिन जनता का फैसला आना है।