Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: ‘विजयपुर में पड़े भारी..अब बीना की बारी’, क्या विजयपुर में जीत के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं?

Face To Face Madhya Pradesh: 'विजयपुर में पड़े भारी..अब बीना की बारी', क्या विजयपुर में जीत के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं?

Edited By :  
Modified Date:  November 28, 2024 / 10:21 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 10:21 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: कांग्रेस की बीना विधायक निर्मला सप्रे अनऑफिशियली बीजेपी के खेमे में चली गई हैं। अब इसे लकेर कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं बीजेपी को भी ये चेतावनी दी है कि जो हश्र विजयपुर में हुआ। चुनाव होने पर वही परिणाम बीना में भी निकलेगा ।

विजयपुर चुनावी नतीजों के बाद अब सबकी निगाहें बीना विधानसभा पर टिकी है। विजयपुर में तो उपचुनाव हो गए हैं लेकिन बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। भले ही निर्मला सप्रे बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करती रही हों लेकिन अब तक विधानसभा से औपचारिक इस्तीफा नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी को ओपन चैलेंज देते हुए कहा है कि बीना में चुनाव हुए तो वही हाल करेंगे जो विजयपुर में किया है। फिलहाल निर्मला सप्रे की विधायकी से खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सप्रे की विधायकी रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Big Announcement: अब किसानों को 500 रुपए मिलेंगे अधिक, धान खरीदी के बीच सीएम साय ने अन्नदाताओं के लिए कर दी बड़ी घोषणा

दरअसल लोकसभा चुनाव के ऐन पहले निर्मला सप्रे ने पाला बदल लिया था। कांग्रेस का प्रचार करते करते निर्मला सप्रे अचानक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंच पर पहुंच गई। ऐलान कर दिया कि, अब वो बीजेपी के साथ रहेंगी। जाहिर है कांग्रेस खेमे ने सप्रे के दलबदल की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक निर्मला सप्रे पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन इस बीच उमंग सिंघार की अदावत ने बीजेपी की मुश्किलें जरुर बढ़ा दी हैं।

Read More: CGPSC Result 2024 PDF Download: CGPSC ने जारी किया रिजल्ट, 242 पदों के लिए जारी किए गए थे विज्ञापन, यहां देखें पूरा परिणाम

Face To Face Madhya Pradesh: जाहिर है इस बार भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निर्मला सप्रे की विधायकी पर बवाल होना तय है। पिछले सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए जमकर बीजेपी सरकार की घेराबंदी की थी। इस बार भी कांग्रेस खेमा निर्मला सप्रे को अपने साथ नहीं बिठाने वाला ये भी तय है कि मामला कोर्ट में जाने के बाद निर्मला सप्रे की मुश्किलें जरुर बढ़ेंगी।


 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो