Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: फिर..’बंटोगे तो कटोगे’, कब तक यही रटोगे?, कब तक हिंदू-मुस्लिम वाली लाइन पर ही सारी राजनीति होती रहेगी?

Face To Face Madhya Pradesh: फिर..'बंटोगे तो कटोगे', कब तक यही रटोगे?, कब तक हिंदू-मुस्लिम वाली लाइन पर ही सारी राजनीति होती रहेगी?

Edited By :  
Modified Date: October 24, 2024 / 10:54 PM IST
Published Date: October 24, 2024 9:35 pm IST

भोपाल।  Face To Face Madhya Pradesh: फिर ‘बंटोगे तो कटोगे’ कब तक यही रटोगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि फिर इसी तरफ इशारा किया है कैलाश विजयवर्गीय ने जो इन दिनों हार्ड हिंदुत्व के घोड़े पर सवाल दिख रहे हैं। सख्त बयानों की एक पूरी सीरीज हाल के दिनों में उनकी ओर से रिलीज हुई है न सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय बल्कि बीते कुछ वक्त में बार-बार बीजेपी के नेता बंटोगे तो कटोगे वाले जुमले को दोहराते दिख रहे हैं।

Read More: CG Ki Baat: इधर रैली.. उधर बयान, तेज हुआ चुनावी घमासान, क्या कांग्रेस की नामांकन रैली प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही?

ये वही एनिमेटेड वीडियो है जिसने मध्यप्रदेश के राजनीतिक अखाड़े में फिर बवाल मचा दिया है। ये एनिमेटेड वीडियो ट्वीट किया है मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जिसमें भारत के बंटवारे की कहानी दिखाई गई है। पोस्ट में जिन्ना के कार्टून को भारत का बंटवारा करते दिखाया है और आगे एक कार्टून हिंदू के पोस्टर को अलग-अलग जातियों में काट रहा है। बस यही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बाकायदा कैप्शन भी लिखा है। समझदार को इशारा ही काफी है।

Read More: MP By-Election 2024: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची… PCC चीफ जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत इन दिग्गजों के नाम शामिल

Face To Face Madhya Pradesh: इधर कैलाश विजयवर्गीय ने एनिमेटेड वीडियो से इशारा दिया। उधर मध्यप्रदेश में बंटवारे को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई जहां बीजेपी ने उनके बटोगे तो कटोगे बयान का समर्थन कर रही है तो वहीं कांग्रेस इस देश के संविधान के विरुद्ध बताते हुए देश को विभाजित करने वाली मानसिकता बता रहे हैं । हालांकि इसके पहले भी कैलश विजयवर्गीय सार्वजनिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान का समर्थन कर चुके हैं। तब भी उनके इस बयान पर खूब सियासत हुई थी। वाकई बीते कुछ वक्त में बार-बार बीजेपी के नेता बंटोगे तो कटोगे वाले जुमले को दोहराते दिख रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल कि आखिर इसके मायने क्या हैं। क्या ये चेतावनी है ये उकसावा है या सिर्फ पॉलिटिकल गिमिक?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 

 
Flowers