भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में उपचुनाव निपट गया पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । पोलिंग खत्म तो कांग्रेस ने रिपोलिंग के लिए झंडा उठा लिया है । कांग्रेस अध्यक्ष सीधे तौर पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं । जिस तरह दोनों दलों ने बुधनी और विजयपुर के उपचुनावों को जंग की तरह लड़ा उसके बाद तो यही होना था। अब इस नए मोर्चे के खुलने के बाद किस करवट बैठेगी मध्यप्रदेश की सियासत। ये देखना अहम हो गया है ।
विजयपुर उपचुनाव को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा..भोपाल में PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फेंस कर विजयपुर के 37 बूथों पर हमने पुनर्मतदान की मांग की। उन्होंने कहा कि, आदिवासियों पर हमला हुआ, 37 गांव में आतंक मचाया गया। आदिवासी गांव में प्रशासन पर्ची ने नहीं बांटी। ऐसे में विजयपुर के 37 बूथों में दोबारा मतदान होना चाहिए। बीजेपी पागल हाथी हो गई हैं। बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर दलितों के घर में आग लगा दी गई। दलितों पर हमले को लेकर कांग्रेस 18 नवंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
Face To Face Madhya Pradesh: जीतू पटवारी के बयान पर वीडी शर्मा ने भी पलटवार किया और कहा कि जब भी कांग्रेस को हार नजर आती है। वो इसी तरह आरोप की राजनीति करने लगती है। वीडी शर्मा ने ये भी कहा कि जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर विजयपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी अन्याय होने का आरोप लगा रही है। तो दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस हार के डर से रोना शुरू कर चुकी है। देखना बड़ा दिलचस्प होगा किकांग्रेस की मांग पर कोई सुनावई होती है या फिर ये सभी आरोप हवा-हवाई हो जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: