Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: शरीयत बनाम संविधान..इस सियासत से सावधान! क्या मध्यप्रदेश में मजहबी सियासत का ये नया दौर है ?

Face To Face Madhya Pradesh: शरीयत बनाम संविधान..इस सियासत से सावधान! क्या मध्यप्रदेश में मजहबी सियासत का ये नया दौर है ?

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 11:37 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 11:37 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  मध्यप्रदेश में मजहबी सियासत उफान मार रही है । एक तरफ हिंदू एकता के लिए शोर गूंज रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने शरीयत पहले का राग छेड़ दिया है । कुछ दिनों पहले ही हमने संविधान दिवस मनाया और उसे लोकतंत्र के सबसे पवित्र ग्रंथ के रूप में फिर एक बार रेखांकित किया। अब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि खुलेआम शरीयत को सामने रखकर मजहबी सेंटीमेंट को हवा दे रहे हैं आखिर इसके मायने क्या हैं?

Read More: Ratapani Tiger Reserve News : रातापानी “टाइगर रिजर्व’’ बनने से पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, सीएम डॉ यादव ने व्यक्त किया पीएम मोदी का आभार 

आरिफ मसूद, मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक, ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं मप्र असेंबली का मेंबर हूं, मैं उन लीडर से मुखातिब हूं, जो ये सोच रहे हैं कि अपनी पार्टी के अंदर अपने नेता के खिलाफ कैसे जाएंगे? तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि, आप नेता के खिलाफ नहीं जाना चाहते तो क्या शरीयत के खिलाफ जाना चाहते हैं? आपको फैसला लेना होगा। मैं कहना चाहता हूं, सभी पार्टियों को चाहे आंध्रप्रदेश के हो चाहे बिहार के हो उठो और खड़े हो शरीयत बचाने के लिए फैसला लो।

Read More: CG Ki Baat: महंत का ओपन चैलेंज, मंत्रियों ने कहा..कबूल है! विकास के मुद्दे पर साय सरकार की बड़ी उपलब्धियां क्या है?

Face To Face Madhya Pradesh: वहीं दूसरी ओर सबी आरिफ मसूद का पक्ष लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि, अपने धर्म में अच्छाई लाने शरीयत की बात कर रहे। BJP के पास कुछ बचा नहीं है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। रेप हो रहे हैं, कर्ज ले रहे हैं, धर्म के आधार पर बांट रहे हैं गांधी जी को गाली दे रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers