Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: MP में लैंड जिहाद…किससे करें फरियाद? आदिवासियों की जमीन पर किसकी नजर है?

Face To Face Madhya Pradesh: MP में लैंड जिहाद...किससे करें फरियाद? आदिवासियों की जमीन पर किसकी नजर है?

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 11:43 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 11:43 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में लैंड जिहाद कोई नया मुद्दा नहीं है। सीएम मोहन ने एक बार फिर से इसका जिक्र किया, फिक्र किया और लोगों को आगाह भी किया यानी जब सरकार से दरबार तक, सबको पता है कि समस्या क्या है। समस्या के मूल में क्या है और किस तरह समाधान तक पहुंचा जा सकता है फिर भी अगर लैंड जिहाद जारी है तो इसके रोकना किसकी जिम्मेदारी है ?

Read More: Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर ने भाभी की इस बात से नाराज होकर उतारा मौत के घाट, सिर के किए दो टुकड़ें, इलाके में फैली दहशत 

इंदौर के भिलाला समाज के कार्यक्रम में सीएम ने साफ-साफ कह दिया कि आदिवासी समाज को लैंड औऱ लव जिहाद से बचाना होगा। सीएम ने कहा कि, आदिवासी समाज अपने गौरवशाली को समेटे हुए है लेकिन हमें ये भी ध्यान देना होगा कि हमारे दुश्मन रोज नए-नए नाटक ला रहे हैं। कोई लैंड जिहाद का नाटक लाएगा, कोई लव जिहाद का नाटक लाएगा, ये सारे नाटक आपको कमजोर करने के लिए है लेकिन सरकार आपके साथ है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : जनसंपर्क का विरोध.. जलसंकट पर रोष, मंत्री जी को खरी-खरी.. तेज बयानबाजी 

Face To Face Madhya Pradesh: इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में 20 सालो से आपकी सरकार है और अभी भी वर्तमान सरकार आपकी है, बीजेपी केवल समाज में भ्रम फ़ैलाने के लिए ये सब कहती है, जबकि बीजेपी ने भी कांग्रेस के हमले का जवाब दिया। कुल मिलाकर लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच लैंड जिहाद का मुद्दा उठाकर बीजेपी ने इस बहस को एक नए और औपचारिक स्तर पर ले गई है। देखना होगा कि क्या इस दिशा में सरकार और क्या नए फैसले लेती है या फिर ये एक सियासी जुमला ही साबित होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers