Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: आस्तीन के सांपों से.. किसे ज्यादा खतरा? क्या कांग्रेस को अब भी दलबदल का है अंदेशा? देखें खास रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: आस्तीन के सांपों से.. किसे ज्यादा खतरा? क्या कांग्रेस को अब भी दलबदल का है अंदेशा? देखें खास रिपोर्ट

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 09:12 PM IST, Published Date : August 31, 2024/9:12 pm IST

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। 2023 में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी अपने संगठन में फेरबदल करने की तैयारी में है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी का मानना ये है कि संगठन को ठीक करने के लिए भितरघातियों से निपटना जरूरी है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, आज भी पार्टी के अंदर आस्तीन के सांपों की कमी नहीं है। तो सवाल ये है कि फिर PCC के अध्यक्ष और टॉप लीडरशीप कर क्या रही है ? इधर कटनी में थाने के अंदर नाबालिग और महिला की पिटाई के मामले मे कांग्रेस को बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई का साथ मिल गया है। बीजेपी के विधायक बिश्नोई कह रहे हैं कि कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जायज है ? तो बीजेपी और कांग्रेस के 2 बड़े नेता, जिनके बयान से दोनों ही पार्टियां थोड़ी असहज हो गई है।

Read More: Nagar Palika Me Hungama : नगर पालिका की बैठक में हंगामा..! गाली-गलौज तक पहुंच गई बात, जानें क्या रहा इस विवाद का कारण 

मध्यप्रदेश में पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पा रही है। चुनाव के दौरान पार्टी का साथ छोड़ कर गए नेताओं के साथ ही पार्टी में रहकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले भीतरघातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग लगतार उठती रही है। कांग्रेस के नेता चुनाव गुजरने के बाद भी भीतरघात की आशंका से उबरे नहीं हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी में आस्तीन के सांपों की कमी नहीं है।

Read More: Kangana Ranaut Emergency Controversy : मुश्किलों में फंसी कंगना की ‘इमरजेंसी’, बीजेपी नेता ने एक्ट्रेस को भेजा लीगल नोटिस, लगाया ये बड़ा आरोप 

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधा, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा डरा धमकाकर कांग्रेस के बहुत से नेताओं को अपने साथ ले गई और ये आशंका भी जताई कि कांग्रेस के जो नेता गए हैं। वे कुछ और को भी ले जाएंगे। शर्मा के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। इधर, बीजेपी विधायक अजय विशनोई ने भी कटनी वाले मामले में कांग्रेस का समर्थन किया है और कहा है कि थाने के अंदर नाबालिग और महिला की पिटाई करना दुर्भाग्यजनक है और वो कांग्रेस के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं।

Read More: Jaivardhan Singh Latest Statement : छतरपुर और कटनी की घटना पर बोले जयवर्धन सिंह, कहा- ‘हल्की राजनीति कर रही बीजेपी’ 

तो एक तरफ कटनी वाले मामले में कांग्रेस को बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई का सपोर्ट मिला है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को अपने संगठन के अंदर के विभीषणों को पहचाने की चिंता है। पीसी शर्मा ने ये कहकर इस बात की पुष्टी कर दी है कि कांग्रेस में अब भी कई आस्तीन के सांप हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस को अब भी दलबदल का डर सता रहा है, क्या वाकई बीजेपी, कांग्रेस नेताओं को धमकाती है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp