Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’.अब MP में सग्राम! क्या बीजेपी फिर हार्ड हिंदुत्व की तरफ लौट रही है?

Face To Face Madhya Pradesh: 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'.अब MP में सग्राम! क्या बीजेपी फिर हार्ड हिंदुत्व की तरफ लौट रही है?

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 9:54 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: कुछ सियासी जुमले चुनावी तपिश बढ़ा रहे हैं। पहले यूपी के सीएम ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे, फिर पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ यानी बीजेपी इन सियासी जुमलों से महाराष्ट्र चुनाव में माहौल बना रही है। तो कांग्रेस इसे निगेटिव नारा बता रही है। सवाल ये है कि वीर शिवाजी के DNA वाला महाराष्ट्र, क्या इन बयानों से प्रभावित होगा ? मोदी और योगी के बयानों से शुरु करें।

Read More: छत्तीसगढ़ में फिर IPS अधिकारियों का फेरबदल, पुलिस मुख्यालय में दी गई अलग अलग जिम्मेदारी 

पहले उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे और अब पीएम मोदी महाराष्ट्र में कह रहे हैं एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ये बयान उस वक्त आ रहे हैं जब महाराष्ट्र में चुनाव चल रहे हैं। जाहिर है मोदी और योगी का ये बयान कम से कम कांग्रेस को तो हजम नहीं होगा। लिहाजा बीजेपी नेताओं के इन बयानों पर पलटवार करने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सामने आए। पटवारी ने कहा कि, संविधान में सबको एक रखने की भावना है लेकिन बीजेपी पीछे से बांटने का काम करती है।

Read More: CG Ki Baat: दक्षिण की लड़ाई… चैलेंज पर पारा हाई, क्या बृजमोहन के कैंडिडेट ना होने से कांग्रेस को जीत की है आस…?

Face To Face Madhya Pradesh:  दरअसल, मोदी और योगी के इन बयानों के जरिए बीजेपी महाराष्ट्र में अपने लिए हवा तैयार कर रही है। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी गठबंधन के लिए बहुसंख्यक वोटर्स के बीच माहौल बनाया जा रहा है, ताकि चुनावों में सियासी माइलेज मिल सके। इधर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मोदी के बयान की आड़ में पाकिस्तान,अलगाववाद,आंतकवाद,नक्सलवाद,बंटने कटने और जिन्ना तक के जरिए कांग्रेस को ही बदहाली का जिम्मेदार ठहरा दिया। खैर,मोदी औऱ योगी का बयान कांग्रेस की नज़र में सिर्फ और सिर्फ चुनावी एजेंडा भर ही है, लेकिन फिलहाल कांग्रेस के पास बीजेपी के इन बयानों की कोई मुकम्मल काट नहीं है। फिलहाल महाराष्ट्र में चुनाव है। बीजेपी को उम्मीद है कि एक रहोगे सेफ रहोगे जैसा बयान कमाल करेगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers