Face To Face Madhya Pradesht| Photo Credit: IBC24
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। बजट सत्र के साथ ही लगभग हर रोज कांग्रेस नए-नए अंदाज में प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन विजुअली हटकर है। इसलिए चर्चा भी बंटोर रहा है। आज सरकार को कुंभकरण के रूप में चित्रित कर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनों वाली ये पॉलिटिक्स प्रदेश की राजनीति में कितनी फिट और कितनी हिट है। अलग-अलग अंदाज में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और क्यों इस पर राजनीति हो रही है। आइए जानते हैं…
कांग्रेस अपने मुद्दों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा को बड़े प्लेटफॉर्म के तौर पर किस तरह इस्तेमाल कर रही है। हर रोज़ कांग्रेस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर ना सिर्फ बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही है बल्कि तगड़ा सियासी माइलेज भी लेने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने विधानसभा में सोने की ईंटों के जरिए परिवहन महकमे की उगाही को एक्सपोज़ करने, बेरोजगारी के मुद्दे को हवा देने के लिए सांप लेकर पहुंचे। कर्ज के मसले को उछालने के लिए एक दिन कर्ज की पोटली ले गए और दूसरे दिन खुद जंजीरों से जकड़े हुए नज़र आए। आज कुंभकरण को बीन बजाकर नींद से जगाने की कोशिश की।
जाहिर है कांग्रेस के ये प्रदर्शन कम से कम बीजेपी को हजम नहीं होने वाले। लिहाजा बीजेपी सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस मीडिया में छपने और दिखने के लिए इस तरह की नौटंकी कर रही है। दरअसल, कांग्रेस यही कहती आई है कि उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जाता। इसलिए उन्हें सबका ध्यान खींचने के लिए इस तरह के जतन करने पड़ते हैं। उधऱ बीजेपी का मानना है कि, जब सदन में सारे मुंद्दों पर चर्चा हो रही है तो फिर बाहर ये ड्रामा क्यों?
कांग्रेस ने पिछले 7 दिनों में 5 प्रदर्शनों के जरिए माहौल बनाने की कोशिश की है। दो दिन कांग्रेस विधायक दल ईओडब्लू और लोकायुक्त में जाकर अपनी शिकायत दे चुकी है। फिलहाल सत्र अभी चलना है। कांग्रेस की कोशिश है कि उन मुद्दों पर फिर प्रदर्शन किए जाएं जो चर्चा में शामिल नहीं हो सके हैं या जिनपर चर्चा कराने की अनुमति सत्ता पक्ष ने नहीं दी है, लेकिन इन सबके बीच ये तय है कि विधानसभा सत्र को कांग्रेस भुनाने में कामयाब नज़र आ रही है। क्योंकि कांग्रेस सदन के भीतर भी बीजेपी सरकार को घेर रही है औऱ बाहर भी।