भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: इंदौर में कांग्रेस के एक नेता ने बजरंग दल को आतंकी संगठन कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है । दरअसल, इंदौर नगर निगम में बजरंगियों ने उग्र बर्ताव किया था निगम कर्मचारियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी जिसको लेकर उन पर मामला भी दर्ज हो गया है इसी मुद्दे पर कांग्रेसी नेता ने बजरंग दल को बैन करने की मांग की है जाहिर है अब इस पर जमकर राजनीति हो रही है।
इंदौर में बुधवार सुबह नगर निगम कर्मचारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का मामला गहराता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अमीनल ख़ान सूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बजरंग दल आतंकी संगठन है।
Face To Face Madhya Pradesh: उन्होंने कहा कि इंदौर में जिस तरह से नगर निगम के कर्मचारियों पर हमला हुआ और उसके बाद केस दर्ज करने में घंटों का समय लिया गया उससे साफ़ हो गया था कि कितना दबाव है, लगातार प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। वही बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके। कांग्रेस के आरोपों के बाद बजरंग दल ने भी जवाब दिया। निगम कर्मचारियों पर हमले का मामला अब गहराता जा रहा है कांग्रेस ने बजरंग दल को आतंकी संगठन बताकर इसे और तूल दे दिया है।
Amar Singh Suicide Case : अमर ने खुदकुशी के लिए…
6 hours ago