Face To Face Madhya Pradesh

Face To Face Madhya Pradesh: MP में बाबा का भूचाल..हिंदुत्व पर जारी है बवाल! क्या पदयात्रा अब पूरी तरह से सियासी स्वरूप ले चुकी है?

Face To Face Madhya Pradesh: MP में बाबा का भूचाल..हिंदुत्व पर जारी है बवाल! क्या पदयात्रा अब पूरी तरह से सियासी स्वरूप ले चुकी है?

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 11:25 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 11:25 pm IST

भोपाल।Face To Face Madhya Pradesh: बाबा बागेश्वर की यात्रा अब पूरी तरह से सियासी लड़ाई में बदल गई है, जिसमें साफ तौर पर दो खेमे दिख रहे हैं। एक तरफ हिंदुत्व के पैरोकार और दूसरी ओर मुस्लिम नेता। अब तो सितारों का तड़का भी इसमें लग गया है। पदयात्रा पॉलिटिक्स की इस नई हाइट पर पहुंचकर ये एहसास हो रहा है अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और बड़ी लड़ाई है । देखना यही है कि इस लड़ाई का फायदा किसे होता है हिंदुओं को बाबा को या सियासी चेहरों को?

Read More: Maharashtra New CM Final: महाराष्ट्र में लागू होगा ढाई-ढाई साल का फार्मूला?.. एक सीएम-दो डिप्टी सीएम के साथ बनेगी प्रदेश में सरकार!.. पढ़े संभावनाएं

दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कांग्रेस भड़क उठी है। महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, शास्त्री समाज में जहर घोल रहे हैं और भाजपा सरकार ने उन्हें नफरत फैलाने का काम सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर शास्त्री नफरत नहीं फैलाएंगे तो BJP उनपर ही कार्रवाई कर देगी ।

Read More: CG Ki Baat: 400 वाहन, 15 माह..देर भी..अंधेर भी..! जनता की कमाई का ऐसा हश्र? 400 गाड़ियों का अब तक इस्तेमाल क्यों नहीं ? 

Face To Face Madhya Pradesh: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर धीरेंद्र शास्त्री को इस रूप में नहीं जानती थी, शास्त्री हनुमान भक्त हैं, अगर वे हनुमान भक्त हैं तो लड़कियों की रक्षा करें। सनातन की परिभाषा प्रेम की है, वसुधैव कुटुम्बकम की होती है। रोज लड़कियों की आबरू लुट रही है,लेकिन फिर भी BJP चुप है।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp