भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: जैसे-जैसे बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप और गंभीर होते जा रहे हैं। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ये कहकर सनसनी फैला दी कि बीजेपी ने उन्हें 50 करोड़ का ऑफर दिया था और इतना ही नहीं बल्कि मंत्री पद तक ऑफर उन्हें मिला था। अब उसके आगे उन्होंने रामनिवास रावत की लचर आर्थिक स्थिति का जिक्र कर इस बहस को एक और रंग दे दिया।
विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रामनिवास रावत लेकर, बीजेपी सरकार और प्रशासन पर खुला हमला बोला। सिंघार ने कहा कि रामनिवास रावत कर्ज मे डूब गए थे और इसीलिए जनता के विश्वास का सौदा उन्होंने अपने मुनाफे के लिए कर दिया। ये भी कहा कि, उन्हें भी बीजेपी ने 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को अपने दल पर विचार करना चाहिए कि क्यों लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं ?
कुल मिलाकर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने खरीद फरोख्त का जिक्र कर इस मुद्दे को गरमा दिया है। जब सिंधिया के साथ 25 से अधिक कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस ने ये आरोप लगे थे कि बीजेपी ने सौदेबाजी से कांग्रेस की सरकार गिराई और अब जब रामनिवास रावत पर भी यही आरोप लगाकर इस पूरे चुनाव तो एक नई दिशा में मोड़ रही है। क्या सिंघार के आरोप उपचुनाव के नतीजे को प्रभावित करेंगे ? ये बड़ा सवाल है।
Betul Suicide News : फंदे पर लटका मिला महिला का…
5 hours ago