हरप्रीत कौर, भोपाल:
MP Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ सहित कल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए गए। छत्तीसगढ़ में कल यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ तो वहीं मध्यप्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए गए। वहीं मध्यप्रदेश की 230 सीट तो छ्त्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान हुए। शाम 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रोें में मतदान बंद कर दिया गया। इसके साथ सभी प्रत्याशी का भविष्य भी इन EVM मशीनों में कैद हो गया जिसका 3 दिसंबर को फैसला किया जाएगा।
बता दें कि जिले की 7 विधानसभा में चुनाव के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में उतरे। कल मतदान समाप्ति के साथ ही इनका भविष्य भी दो हजार 49 EVM मशीनों में कैद हो गया है, जिनमें जिले के 20 लाख 87 हजार 32 मतदाताओं में से 13 लाख 89 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है।
MP Vidhansabha Chunav 2023: इन सभी EVM मशीन को कड़ी सुरक्षा में लाल परेड मैदान से पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम में लाया जा रहा है। कल रात ही मतदान दलों ने मतदान के बाद इन EVM मशीनों को लाल परेड मैदान में जमा करवा दिया था जिसके बाद इन्हें सेंट्रल फोर्स और जिला प्रशासन की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम तक लाया जा रहा है। स्ट्रांग रूम और आसपास में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
16 hours ago