Bhopal petrol pump dry

आज ही फुल करा लें अपनी गाड़ी की टंकी, राजधानी के कई पेट्रोल पंप हुए ड्राय, जानें वजह

Bhopal petrol pump dry राजधानी भोपाल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप हुए ड्राय, नहीं हो रही डीजल-पेट्रोल की सप्लाई, ये बड़ी वजह आई सामने

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 10:56 AM IST
,
Published Date: July 5, 2023 9:45 am IST

Bhopal petrol pump dry: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के ज्यादातर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए कई पेट्रोल पंप पर ताले लगे हैं तो कई जगह स्टॉप का बोर्ड लगा दिया गया है। दरअसल इन दिनों एचपीसीएल के सॉफ्टवेयर में अग्रेशन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से पेट्रोल की सप्लाई बीते 2 दिन से बंद कर दी गई है।

Bhopal petrol pump dry: यही वजह है कि सप्लाई न होने से पंप पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गए हैं सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना उन इलाकों में करना पड़ रहा है जहां सिर्फ एचपी के पेट्रोल पंप ही मौजूद थे। अगले 3 दिनों तक कंपनी का सॉफ्टवेयर अपडेट होगा जिसकी वजह से राजधानी में पेट्रोल संकट गहरा सकता है। हालांकि इसके अलावा दूसरी कंपनी के पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल मिलेगा। लेकिन जिन इलाकों में सिर्फ एचपी का पंप है तो उन्हें कुछ दिन के लिए किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- युवक पर पेशाब करने के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा होगा तो बुलडोजर भी चलेगा

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लंबी-लंबी लाइन और छुट्टे पैसों से मिलने वाली है मुक्ति, राजधानी में शुरू होने जा रही ये सुविधा, जानें इसके कई फायदें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers