भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर धर्म को पल्लवित करते हुए पोस्ट साझा किया हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है ”मैं हिंदू हूं, मैं धार्मिक हूं ये मेरा नितांत निजी विषय है। अपने धर्म को मानने का तरीका किसी की परेशानी का सबब नही बनना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना ही हमारे देश की असली पहचान है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा ये देश सबका है, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो।
मैं हिंदू हूं, मैं धार्मिक हूं ये मेरा नितांत निजी विषय है। अपने धर्म को मानने का तरीका किसी की परेशानी का सबब नही बनना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना ही हमारे देश की असली पहचान है। #ये_देश_सबका_है#नफरत_छोड़ो_भारत_जोड़ो
📸 Look at this post on Facebook…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 12, 2024
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह का यह पोस्ट उस विवाद के बीच आया हैं जब कांग्रेस आलाकमान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराए जाने के बाद भाजपा और दक्षिणपंथियों के निशाने पर हैं। दरअसल कांग्रेस ने दो दिन पहले सोशल मीडिया में बकायदा एक लेटर शेयर किया था, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया कि धर्म निजी मामला है, लेकिन बीजेपी-RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं।
Follow us on your favorite platform:
Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ…
5 hours ago