Reported By: Naveen Singh
,भोपाल: Digvijay Singh is Jinnah पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर लोग धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। लेकिन गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भी सियासी गलियारों मं घमासान मचा हुआ है। भाजपा विधायक रमेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जिन्ना बताते हुए भगवान गणेश से सद्बुद्धि देने की बात कही है।
Digvijay Singh is Jinnah रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि गणेश जी से प्रार्थना करेंगे जो नया जिन्ना पैदा हो रहा है दिग्विजय सिंह उसे सद्बुद्धि दें। इतने साल इनके बाप, दादा का राज था, कितने मुसलमान एसपी कलेक्टर बने इनसे पूछ लो। रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि मुसलमानों को मदरसों में पढ़ाकर उन्हें एसपी कलेक्टर बनाया या जिहादी बनाया उन्हीं से पूछ लो।
रामेश्वर शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह तुम जैसे जिहादी हो रहे हो ऐसे ही मदरसों में पढ़ाकर उन्हें जिहादी कर रहे हो। उन्होंने दिग्विजय सिंह से मांग करते हुए कहा कि उन्हें उच्च शिक्षा की लाइन में आने दो, उच्च शिक्षा की लाइन में आएंगे तो वह कंपटीशन फाइट करेंगे और नौकरियां मिलेंगी। दिग्विजय सिंह अगर मुसलमान के इतने ही हितेषी हैं तो अपने बेटे जयवर्धन की सीट से मुसलमान प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएं।
रामेश्वर शर्मा ने कहा जिसके पास होगी काबिलियत उसको नौकरी मिलेगी। एससी-एसटी, ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहो तो ये संभव नहीं। दिग्विजय सिंह राघोगढ़ की सीट मुसलमान को लड़ा दें।
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ यादव ने…
12 hours ago