भोपाल : Ramniwas Rawat Statement : विजयपुर उपचुनाव में शिकस्त मिलने के बाद MP के कैबिनेट मंत्री रहे रामनिवास रावत का दर्द छलक कर उनकी जुबां पर आ गया है और उन्होंने खुलेआम कह दिया है कि ये हार बीजेपी के उन कुछ चुनिंदा नेताओं के चलते हुई है जिनको रावत फूटी आंख नहीं सुहाते रहे हैं। अब उनके बयान पर कांग्रेस जहां चटखारे ले रही है, तो बीजेपी सबकुछ ठीक होने की बात कह रही है।
Ramniwas Rawat Statement : उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत का दर्द आखिर सामने आ ही गया। उनके मुताबिक उनकी हार में उनके अपनों का हाथ है। रावत ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि कुछ बीजेपी नेता उनके बढ़ते कद से घबरा गए। इसलिए उपचुनाव में उन्हें हरवा दिया।
रावत के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए रावत के जख्मों को और हरा कर दिया। .नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पोस्ट में तंज कसा – ‘ विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है। BJP अपने कैबिनेट मंत्री को नहीं जिता सकी।’ कांग्रेसी यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी में गुटबाजी और सिर फुटौव्वल का आरोप लगाते हुए कहा कि – रामनिवास रावत का इशारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर है।
Ramniwas Rawat Statement : कांग्रेस के आरोपों को बीजेपी सिरे से खारिज कर रही है और ऑल इज वेल की बात कहते हुए रामनिवास रावत को पार्टी से बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात कह रही है।
कुल मिलाकर रावत के दर्द पर कांग्रेस भले चटखारे ले रही है, लेकिन रामनिवास रावत ने जिस ढंग से अपनी हार का ठीकरा बीजेपी के कुछ नेताओं पर फोड़ा है। उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर रावत की हार का जिम्मेदार कौन है ? रावत के आरोपों पर कितनी सच्चाई है और क्या बीजेपी में अब नए और पुराने लोगों के बीच अविश्वास की खाई और चौड़ी होती जा रही है ?