Criminal nude photo case

युवक का नग्न फ़ोटो वायरल करने के मामला, आरोप लगाने वाला युवक खुद भी है हिस्ट्रीशीटर बदमाश

Criminal nude photo case युवक का नग्न फ़ोटो वायरल करने का मामला, युवक के खिलाफ 26 अपराध दर्ज, 5 से अधिक हो चुकी है प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2023 / 12:30 PM IST
,
Published Date: July 13, 2023 11:39 am IST

Criminal nude photo case: भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना पुलिस पर एक दलित युवक को नग्न कर पीटने और उसके नग्न फ़ोटो वायरल करने का गंभीर मामला सामने आया है। लेकिन अब इस मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोप लगाने वाला युवक खुद कुख्यात बदमाश है, और कई मामलों में फरार चल रहा है। अंबेडकर नगर मल्टी में रहने वाले राहुल निरापुरे की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के कार्यालय में शिकायत की जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को एक केस में पिछले साल 22 सितंबर 2022 को टी टी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पति को लॉकअप में बंद कर पीटा गया।

Criminal nude photo case: भोपाल में TT नगर थाने के ASI अखिलेश त्रिपाठी और एसआई सुनील रघुवंशी ने उसके पति को निर्वस्त्र कर फोटो और वीडियो बना ली। पिछले दिनों इन फोटो और वीडियो को 2 बदमाशों से वायरल करा दिया। इस मामलें के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियो ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए, वही अब इस बात का खुलासा हुआ है कि राहुल खुद एक गुंडा है कमला नगर और टीटी नगर थाना इलाके का उसके खिलाफ 26 अपराध दर्ज है। लगभग 5 से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है जिला बदर के कई प्रपोजल भेजे जा चुके हैं।

Criminal nude photo case: यह खुद दो मामलों में फरार है। टीटी नगर ,कमला नगर एरिया में गैंग ऑपरेट करता है पुलिस की सख्ती के कारण ही इसकी गैंग फरार चल रही है इन लोगों ने पिछले साल ही एक दूसरे गुट के लड़के को एक कमरे में ले जाकर प्राइवेट पार्ट का वीडियो बनाया था वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके चलते इन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह जो गैंग है यह इस तरह की हरकतें करने की आदी हैं। फिलहाल इस मामलें में डीसीपी सांई कृष्णा थोटा ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पीड़ित ने उसके फोटो वायरल करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई ना होने की स्थिति में आत्महत्या की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के इस शहर में फिर गहराया खाद संकट, किसानों ने किया कलेक्टर बंगले का घेराव

ये भी पढ़ें- सरकार मनाने जा रही विकास पर्व, प्रदेश भर में होंगे ये बड़े काम, एक महीने तक चलेंगे कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers