भोपाल।MP Corona Update: इन दिनों ठंड के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर कोरोना इन दिनों फिर से एक्टिव हो गया है। वहीं भोपाल में कोरोना का एक और संक्रमित मिला है। अब राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। इस नए मरीज के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलो में भोपाल में बीते 24 घण्टे में 1 कोविड केस दर्ज किया गया है। जिसमें करीब 48 सैम्पल्स की जांच हुई थी जिसमें कोरोना के 1 मरीज की पुष्टि की गई है। वहीं इसके साथ ही 5 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 6 है। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इन सभी मरीजों का सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Agar Malwa News : Hotel के कमरे में फांसी लगाकर…
3 hours ago