Congress Workers Clash: भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टिया चुनाव की तैयैरियों में जुट गई है। वहीं, आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक भी होने वाली है, जिसमें कांग्रेस नेताओं की चुनावी जिम्मेदारी तय किए जाने की जानकारी भी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक के पहले MP कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला दिल्ली पहुंचे हैं।
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के संगठन को बनाने के लिए इन दिनों स्टेट ऑब्जर्वर सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन, ऑब्जर्वर के इन बैठकों में अब हंगामा की तस्वीर भी दिखने लगी है। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है। करनाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला समर्थन को के बीच सड़क की वजह से अब यह मामला हाईकमान तक पहुंच गया है। करनाल में भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला अच्छा के लोगों में लात घूंसे तक चलने की नौबत आ गई। अब इसी मामले को लेकर मंगलवार देर रात को रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात की है।
शिकायत मे बताया गया कि हरियाणा में हुड्डा समर्थक कांग्रेस ऑब्जर्वर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला कैंप के नेताओं से बुरा बर्ताव कर रहे हैं। हालांकि आज शाम होने वाली कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सुरजेवाला वापसी कर सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago