भोपाल। MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में आज 230 सीटों पर मतदान संपन्न हुए। एमपी में 2 हजार 533 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। साथ ही छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर आज मतदान हुए। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आ रहा है। साथ ही उन्होंने आज संपन्न हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी का धन्यवाद किया।
एमपी के मन है मोदी
बता दें कि आज संपन्न हुए मतदान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को धन्यवाद ऐतिहासिक मतदान हुआ। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने 80 % तक मतदान होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का व्यापक असर दिखा। जनकल्याणकारी योजनाओं का असर दिख रहा है इसके साथ ही पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए कई काम किए सीएम शिवराज की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना और लाड़ली बहना से लखपति बनाने की योजना का रोल निभाया। महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण रोल रहा। अल्पसंख्यक बहनों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने तीन तलाक पर भी बात की उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक अन्य मुद्दे जिनपर बीजेपी ने काम किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की है।
अमित शाह ने कुशल रणनीति में काम किया और वोट प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका बीजेपी कार्यकर्ता ने निभाई। मतदान में देरी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मतदान कर्मचारियों से संघर्ष किया। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हार की वजह से गुंडिजम करने का प्रयास किया है।
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: साथ ही दिग्विजय सिंह ने पीसीसी में बैठक में कलेक्टर एसपी को 3 तारीख आने दो हम देख लेंगे की धमकी दी गई। इस धमकी का आगामी आने वाले समय में जवाब मिलेगा। वीडी शर्मा ने अपने बयान पर कहा कि राजनगर में हत्या की फर्जी एफआईआर कराई गई बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया। कमलनाथ खुद कह रहे घटना नहीं हुई, फिर भी बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर की गई। इसके साथ ही कहा कि उस सलमान खान नाम के युवक का देशी कट्टा से गोली चलाने का वीडियो है उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हमने इसकी शिकायत की।
ASI ka gali wala video : फिल्मी अंदाज में रौब…
6 hours ago