No Entry Board in PCC: भोपाल। मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में स्थित पीसीसी कार्यालय में No Entry के बोर्ड पर बवाल मचने लगा है। बता दें कि PCC कार्यालय में शाम 6 बजे के बाद कार्यकर्ताओं की एंट्री नहीं हो पाएगी। इसके लिए PCC के तीनों गेट पर नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया था, जिसे खुद कांग्रेस के ही एक प्रवक्ता ने तोड़ दिया है। वहीं, अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा गेट के बाहर लगे बोर्ड को निकालते नजर आ रहे हैं। इस बोर्ड में लिखा गया है कि पीसीसी में शाम 6 बजे के बाद कार्यकर्ताओं की No Entry रहेगी। वरहीं, रविवार को अवकाश भी रहेगा।
बता दें कि सोमवार से शनिवार 11 बजे से 6 बजे के बीच PCC में काम होगा। ये बोर्ड कांग्रेस संगठन ने लगवाए है। वहीं, बोर्ड लगवाने के बाद अब संगठन जवाब देने से भाग रहा है। 6 बजे के बाद No Entry का बोर्ड लगाने पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने कहा था कि कार्यकर्ताओं की सहूलियत के लिए इंतजाम किया गया है। लेकिन, अब इसे खुद कांग्रेस के ही प्रवक्ता ने उखाड़ दिया है।
Follow us on your favorite platform: