Congress MLA misbehavior in train
Congress MLA misbehavior in train भोपाल: ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के साथ बदसलूकी मामले में दो कांग्रेस विधायको पर काले बादल मंडरा रहे हैं। मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जिस पर अब मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने एक जांच कमेंटी बनाई है। कमेंटी में जांच करता के रुप में हीना कांवरे और विनय सक्सेना को नियुक्त किया है। जो मामले की जांच करने के लिए पीड़ित महिला और विधायको से पूछताछ करने के बाद मामले की जानकारी नेता प्रतिपक्ष को सौपेंगे। जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष विधायको के खिलाप एक्शन लेंगे। मामले में बीती रात परिवहन मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच में चर्चा हुई थी। जिसके बाद कमेंटी बनाई गई है।
Read More: आज कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे ये दिग्गज नेता, पार्टी ने कर ली है पूरी तैयारी
Congress MLA misbehavior in train बीते दिनों रेवांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला नें दो कांग्रेस विधायकों के खिलाप शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने भोपाल के हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद नेताओं से पूछताछ की जा रही है। वहीं अगर आरोपी विधायको की मानें तो उन्होने कुछ नही किया है कह रहे हैं। लेकिन मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। महिला के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लेकिन वहीं अगर बात करें नेताओं के बयान की मामले में वीडी शर्मा का पिछले दिन बयान आया था। महिलाओं के साथ दुरव्योहार करना कांग्रेस के मिजाज में शामिल है।